छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

राजनांदगांव : शासन की किसान हितैषी योजनाओं का रहा प्रभावी असर

– किसानों की आय बढऩे से बाजार रहा गुलजार
– किसानों की आय बढऩे से वाहन खरीदी एवं जमीन खरीदी में आई तेजी
– 59 करोड़ 92 लाख का पंजीयन राजस्व का लक्ष्य प्राप्त किया गया
राजनांदगांव । शासन की किसान हितैषी योजनाओं का प्रभावी असर रहा है। समर्थन मूल्य में राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, समर्थन मूल्य में वनोपज खरीदी, किसानों की ऋण माफी जैसी योजना के तहत राशि मिलने से बाजार गुलजार रहा है। किसानों के जेब में सीधे पैसे गये है। किसानों की आय बढऩे से वाहन खरीदी एवं जमीन खरीदी में तेजी आई है। जिससे मार्केट बूम कर रहा है। जमीन खरीदी बढऩे से पंजीयन राजस्व में वृद्धि हुई है।
जिले के लिए इस वर्ष 70 करोड़ 70 लाख पंजीयन राजस्व का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। जिसके विरूद्ध 59 करोड़ 92 लाख का लक्ष्य प्राप्त किया गया जो लक्ष्य का 84.75 प्रतिशत है। पिछले वर्ष की तुलना में पंजीयन राजस्व में बढ़ोतरी हुई है। पिछले वर्ष 48 करोड़ 82 लाख रूपए राजस्व प्राप्ति हुई थी। जिससे इस वर्ष बढ़कर 11.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। वहीं दस्तावेज पंजीयन की संख्या भी बढ़ी है। अप्रैल से लेकर जनवरी के मध्यम 15 हजार 387 दस्तावेज पंजीयन रहा। जो पिछले वर्ष की तुलना में 2531 अधिक है। वर्तमान में नगर निगम एवं उनके निवेश क्षेत्र की संपत्तियों के मामले में बाजार मूल्य मार्गदर्शक सिद्धांत की स्थलवार दरों को वित्तीय वर्ष 2021-22 की शेष अवधि के लिए 30 प्रतिशत के स्थान पर 40 प्रतिशत घटाकर लागू किया गया है। जिसका सीधा लाभ जनसामान्य को मिल रहा है।
दिसम्बर एवं जनवरी में विगत दो माह में 3 हजार 409 वाहनों की खरीदी की गई है। दिसम्बर 2021 में 1437 वाहनों की खरीदी की गई है। जिसमें 96 ट्रेक्टर, 6 ई-रिक्शा, 11 ई-रिक्शा पी, 4 जेसीबी, 34 एलजीवी एचजीवी, 10 हारवेस्टर, 2 मैक्सी कैब, 1100 मोटर सायकिल, 13 मोपेड, 147 एलएमव्ही, 1 ओमनी बस, 9 ऑटो गुड्स, 1 ऑटो पी, 2 ट्रेक्टर काम वाहनों की खरीदी की गई। इसी तरह जनवरी 2022 में 109 ट्रेक्टर, 7 ई-रिक्शा पी, 3 जेसीबी, 71 एलजीवी एचजीवी, 3 हारवेस्टर, 1 मैक्सी कैब, 720 मोटर सायकिल, 9 मोपेड, 173 एलएमव्ही, 2 ओमनी कार, 13 ऑटो गुड्स, 1 ट्रेक्टर काम वाहनों की खरीदी की गई।

advertisement
advertisement
advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button