छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

12 नामांकन सही, नाम वापसी 28 मार्च तक

राजनांदगांव । खैरागढ़ विधानसभा उप चुनाव के लिए आए नामांकन पत्रों की शुक्रवार को अभ्यर्थियों की उपस्थिति में जांच की गई। सभी के फार्म सही पाए गए। शिवसेना के अभ्यर्थी नितिन भांडेकर का ए-बी फार्म संदिग्ध होने के कारण निरस्त किया गया। यानी अब उन्हें पार्टी का चुनाव चिन्ह नहीं दिया जाएगा। इस कारण स्वतंत्र प्रत्याशी के रूप में मैदान में होंगे।

उप चुनाव के लिए कांग्रेस, भाजपा, जकांछ (जे), शिवसेना, अंबेडकराइट पार्टी समेत अन्य क्षेरीय दलों व निर्दलीयों को मिलाकर कुल 12 नामांकन जमा हुए हैं। इन्हीं पत्रों में तकनीकी जानकारी व आवश्यक दस्तावेज की प्रमाणिकता शुक्रवार को राजनीति दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में जिला पंचायत भवन में जांच की गई। पार्टी की ओर से अधिकृत प्रत्याशी के नाम जारी किया जाना वाला ए व बी फार्म शिवसेना प्रत्याशी नितिन फार्म ओरिजिनल के बजाय फोटो कापी वाला था। जांच के दौरान इसे संदिग्ध मानते हुए निरस्त कर दिया गया। बाकी सभी अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र सही पाए गए।

अब तक ये हैं मैदान में

नामांकन पत्रों की संवीक्षा के बाद सभी 12 अर्भ्य्थी फिलहाल चुनाव मैदान में हैं। इनमें मान्यता प्राप्त दलों से भारतीय जनता पार्टी से कोमल जंघेल, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) से नरेंद्र सोनी, इंडियन नेशनल कांग्रेस से यशोदा वर्मा, पंजीकृत राजनीतिक दलों से फारवर्ड डेमोक्रेटिक लेबर पार्टी से चुरण दास साहू (विप्लव साहू), अंबेडकराडट पार्टी आफ इंडिया से ढालचंद साहू, राष्ट्रीय जनसभा पार्टी से मोहन भारती, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से संतोषी प्रधान के अलावा निर्दलीयों में अमर दास मनहरे, अरूणा बनाफर, नितिन भांडेकर साधूसिंह धुर्वे व सुनील पाडे शामिल है।

नाम वापसी के लिए 28 मार्च तय है। इसी बीच शनिवार व रविवार दो दिन की शासकीय छुट्टी है। ऐसे में अगर कोई अभ्यर्थी अपना नाम वापस लेना चाहता है उन्हे सोमवार को दोपहर तीन बजे तक का समय होगा। इस बीच अपने पक्ष में नाम वापस कराने वाले अभ्यर्थियों के पास शनि-रवि दो दिन का समय है। मैदान में बाकी प्रत्याशियों को शाम तक ही चुनाव चिन्हों का आवंटन कर दिया जाएगा।

advertisement
advertisement
advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button