छत्तीसगढ़

अम्बिकापुर : अमेरिका के जोसेफ जैकब पहुँचे सोहगा गोठान

गोठान को बताया ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने और पलायन रोकने वाला
अम्बिकापुर 22 अप्रैल 2022

अमेरिका के टेक्सास डैलास से छत्तीसगढ़ की ग्रामीण विकास पर आधारित योजना नरवा, गरूवा, घुरवा और बारी योजना अंतर्गत निर्मित गोठान को देखने गुरुवार को श्री जोसेफ जैकब सोहगा गोठान पहुँचे। उन्होंने  गोठान में काम कर रही समूह की महिलाओं से गोठान में संचालित गतिविधियों की जानकारी लेते हुए गोठान को ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने वाला और पलायन रोकने वाला बताया ।
    श्री जैकब ने कहा कि इस प्रकार की योजना विश्व मंे कही भी नहीं है जहां गोबर खरीदकर ग्राम एवं व्यक्तियों को आर्थिक उपार्जन के साधन उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा की पिछले दो वर्षों से गोठान के बारे में सुनते आ रहा था और गोठान के बारे में जानने के लिए उत्सुक था। सरगुजा जिले के सोहगा गोठान को देखकर पता चला कि ये वाकई में ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ गांव से पलायन रोकने में सहायक है।  गोठान गांव में ही महिला एवं पुरुषों को रोजगार उपलब्ध कराने का बहुत बड़ा साधन है। महिलाएं घर से बाहर निकलकर अनेक रोजगार के साधनों से जुड़कर आत्मनिर्भर हो रही है।
    उन्होंने कहा कि महिलाओं से मिलकर मुझे बहुत अच्छा लगा कि छत्तीसगढ़ सरकार एवं सरगुजा जिला प्रसाशन द्वारा ग्राम विकास के लिए सराहनीय कार्य किया जा रहा है।

advertisement
advertisement
advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button