राजनांदगांव : आम जनों को राहत पहुंचाने केंद्र सरकार का बड़ा फैसला: गीता घासी साहू
पेट्रोल -डीजल हुआ सस्ता सिलेंडर मे 200 की सब्सिडी
राजनांदगांव . केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल- डीजल सेंट्रल एक्साइज टैक्स कटौती किए जाने के साथ पेट्रोल डीजल-पेट्रोल कीमतों में कमी होने के साथ रसोई गैस में 200 रुपए सब्सिडी दिए जाने की घोषणा का राजनांदगांव जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने स्वागत करते हुए कहा कि देशवासियों को इससे काफी राहत मिलेगी।वही देश के शासित राज्यों में लिए जाने वाले वैट टैक्स कटौती नहीं करने राज्यों को भी सबक लेते हुए वैट टैक्स घटाया जाना चाहिए ताकि लोगों को राहत मिले। श्रीमती गीता साहू ने आगे कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा की गई घोषणा के बाद इसका सीधा असर बढ़ती महंगाई पर पड़ेगा और लोगों को पेट्रोल के दाम में 9.50 रुपए और डीजल के दाम में 7 रुपए कम देने होंगे। साथ ही देशभर के एल पी जी ग्राहकों और खासकर महिलाओं को 200 रुपए की सब्सिडी प्राप्त होगी जो उनके खातों में पहुंचेगी। केंद्र सरकार ने उज्जवला योजना के 9 करोड़ लाभार्थियों को 200 रुपए की सब्सिडी देने का भी फैसला किया है इससे हमारी माताओं और बहनों को मदद मिलेगी। श्रीमती साहू का कहना है कि प्रदेश की भूपेश सरकार द्वारा महंगाई के लिए केवल केंद्र को कोसने का कार्य किया जा रहा है लेकिन जब वैट टैक्स घटाने की बारी आती है तो आम जनता को राहत देने की बजाय केंद्र को केवल कोसने का कार्य किया जाता है।