छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

राजनांदगांव – नवागांव गौठान में नगर निगम ने किया हरेली महोत्सव का आयोजन, स्वच्छता दीदीयोें ने पारंपरिक खेलो में लिया हिस्सा

हर घर हरियाली अभियान के लिये पौध वितरण का शुभारंभ

राजनांदगांव 28 जुलाई। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रदेश में हरेली त्यौहार गौठानों में मनाये जाने दिये गये निर्देश के अनुक्रम में नगर निगम राजनांदगांव ने महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख की उपस्थिति में नवागांव गौठान में हरेली महोत्सव का आयोजन किया। महोत्सव में एस.एल.आर.एम. सेन्टर की स्वच्छता दीदीयों ने छत्तीसगढ़ की पारंपरिक खेल गेडी, फुगड़ी, कुर्सी दौड आदि खेलों में उत्साह से भाग लिया। कार्यक्रम में गौसेवा आयोग के उपाध्यक्ष श्री मन्ना यादव, छ.ग. खादी ग्रामोद्योग के सदस्य श्री श्रीकिशन खण्डेलवाल, छ.ग. अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य श्री हफीज खान सहित निगम अध्यक्ष श्री हरिनारायण पप्पू धकेता, पूर्व महापौर श्री सुदेश देशमुख व श्री नरेश डाकलिया, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री कुतबुद््दीन सोलंकी, पूर्व निगम अध्यक्ष श्री रमेश डाकलिया, कैपा के सदस्य श्री पंकज बांधव, निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी के अलावा महापौर परिषद के प्रभारी सदस्यगण, पार्षदगण, नामांकित पार्षदगण विशेष रूप से उपस्थित थे। अतिथियों ने गेड़ी चढकर, नारियल फेककर पारंपरिक खेलों का शुभारंभ किया एवं स्वच्छता दीदीयों द्वारा बनाये गये छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का लुप्त उठाया। इस शुभ अवसर पर हर घर हरियाली अभियान के तहत पौधा वितरण करने पौधा रथ का अतिथियों ने हरि झंडी दिखाकर रवाना किया।

हरेली महोत्सव का शुभारंभ राज गीत के साथ हुआ तत्पश्चात अतिथियों द्वारा छत्तीसगढ महतारी के तैल चित्र एवं कृषि औजारों का पूजा किया गया। अतिथियों का स्वागत कार्यपालन अभियंता श्री यू.के.रामटेके, गोधन न्याय योजना के प्रभारी श्री संदीप तिवारी, उप अभियंता श्री दीपक महला सहित वार्ड के पूर्व पार्षद श्री राजेश सेवता, केशव पटेल, सतीश राने, मुस्कान वर्मा, प्रिया सोनकर, मीणा टंडन, सरस्वती वर्मा, जागेश्वरी लहरे ने पुष्पगुच्छ से किया। महोत्सव में छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल गेड़ी, फुगडी, कुर्सी दौड, नारियल फेक में स्वच्छता दीदीयों ने भाग लेकर अच्छे खेल का प्रदर्शन किया।
महापौर श्रीमती हेमा देशमुख ने अपने संबोधन में हरेली तिहार की बधाई देते हुये कहा कि हमारे मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी ने छत्तीसगढ़ के तिहार, परंपरा व्यंजन को देश विदेश में स्थान दिलाकर छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया है। उनके नेतृत्व में छत्तीसगढ़ को गोधन न्याय योजना सहित अनेक राष्ट्रीय पुरूस्कार मिले। आज ही के दिन गोधन न्याय योजना प्रारंभ हुआ था, जिसके तहत गोबर से खाद बनाकर महिला स्व सहायता समूह एवं स्वच्छता दीदी आत्मनिर्भर बने और आज ही के दिन गौ-मूत्र खरीदी प्रारंभ हो रही है। जिसमंे 4 रूपये प्रति लीटर की दर से सरकार गौ-मूत्र खरीदेगी। उन्होंने कहा कि जहा महिला स्व सहायता समूह गोबर से खाद बनाकर गढ़कलेवा के माध्यम से छत्तीसगढ़ की पारंपरिक व्यंजन ठेठरी, खुर्मी, चिला फरा आदि व्यंजन बेचकर आत्मनिर्भर हो रही है। वही गोबर बेचकर एवं अब गौ-मूत्र बेचकर किसान व पशुपालक अपने आय में वृद्धि कर रहे है। उन्होंने कहा कि जैसे गुजरात का गरबा पूरे देश में प्रसिद्ध है, उसी तरह अब छत्तीसगढ़ की संस्कृति, उसके नृत्य, गोधन न्याय योजना एवं व्यंजन भी अब देश विदेश मंे फेमस हो रहे है। मैं आज सभी अतिथियों का उपस्थित पर आभार व्यक्त करती हूॅ।

कार्यक्रम में गौसेवा आयोग के उपाध्यक्ष श्री मन्ना यादव ने हरिली की शुभकामनाएं देते हुये कहा कि छत्तीसगढ़ के पहली त्यौहार हरेली बोनी और रोपाई के बाद सावन आमावस्या के दिन मनाते है। इस दिन किसान हल कुदाल की पूजा कर अच्छी खेती की कामना के साथ साथ धन धान्य से परिपूर्ण होने की कामना करते है। उन्होनंे कहा कि मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी छत्तीसगढ की सस्कृति को बढ़ावा देने आज के दिन अवकाश के साथ साथ गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी प्रारंभ किये और आज से गौ-मूत्र खरीदी भी प्रारंभ कर रहे है, ताकि किसानों एवं पशुपालकों के आय में वृद्धि हो सके।
निगम अध्यक्ष श्री धकेता, छ.ग. खादी ग्रामोद्योग के सदस्य श्री श्रीकिशन खण्डेलवाल, छ.ग. अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य श्री हफीज खान ने भी हरेली पर्व की शुभकामनाएं देते हुये अपने संबोधन में छत्तीसगढ़ के त्यौहारों को संवारने तथा हरेली, तिजा, विश्व आदिवासी दिवस, छट पर्व जैसे त्यौहारों में छुट्टी घोषित कर छ.ग. का मान बढाने के अलावा गोबर खरीदी एवं आज से गौ-मूत्र खरीदी कर पशुपालकों व किसानों को आत्म निर्भर बनाने पर मुख्यमंत्री को साधुवाद देते हुये उनका आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में परंपरिक खेलों में कुर्सी दौड में मोहारा एस.एल.आर.एम. सेन्टर की उषा यादव प्रथम, पुष्वाटिका सेन्टर की हेमलता द्वितीय व सागर पारा की संगीता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार फुगडी में सागर पारा एस.एल.आर.एम. सेन्टर की संगीता प्रथम, मोहारा सेन्टर की चंपा निषाद द्वितीय व मोहारा सेन्टर की हिरोंदी तृतीय स्थान प्राप्त किये, जिन्हे अतिथियों ने पुरूस्कृत किया। गेडी खेल का शुभारंभ अतिथियों ने गेडी चढ़कर किया, इसके पश्चात स्वच्छता दीदीयों ने भी गेडी का लूप्त उठाया। इस अवसर पर स्वच्छता दीदीयों को रेन कोट का वितरण किया गया तथा महापौर, निगम अध्यक्ष, आयुक्त एवं पार्षदों ने सभी उपस्थित अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया।
हरेली के पावन अवसर पर शासन की हर घर हरियाली अभियान के तहत पौधा वितरण करने पौधा रथ को हरी झंडी दिखाकर अतिथियों ने रवाना किया, उक्त रथ निगम सीमा क्षेत्र में घर घर जाकर पर्यावरण संरक्षण के लिये पौधा वितरण करेगी। उक्त पौधे को लोग अपने घरांे के आंगन व आस पास लगायेगें जिससे स्वच्छ वातावरण निर्मित होगा। वितरण की कडी में निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, जिलाधीश श्री डी.सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल ठाकुर के घर जाकर पौधे भेट किये। कार्यक्रम के पश्चात अतिथियों ने नवागांव गौठान रोड में विभिन्न प्रजाति के पौध रोपण किये। कार्यक्रम मंे स्वागत भाषण वार्ड पार्षद व शिक्षा विभाग के प्रभारी सदस्य श्री राजा तिवारी ने, आभार प्रदर्शन आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने एवं संचालन मिलन साहू ने किया। हरेली महोत्सव में महापौर परिषद के प्रभारी सदस्यगण सर्वश्री मधुकर वंजारी, गणेश पवार, राजेश गुप्ता चम्पू, पार्षदगण सर्वश्री अजय छेदैया, श्रीमती पूर्णिमा नागदेवे, अमिन हुड्डा, नामांकित पार्षद श्री एजाजूल रहमान, श्री मामराज अग्रवाल, श्री प्रभात गुप्ता, पार्षद प्रतिनिधि श्री सचिन टुरहाटे, ईशाख खान सहित जनप्रतिनिधि, वार्डवासी तथा स्वच्छता दीदीया उपस्थित थी।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button