छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

राजनांदगांव : श्री सत्यनारायण मंदिर में जन्माष्टमी महोत्सव पर होगी भव्य सजावट

00 कोलकाता के भजन गायक नीरज अग्रवाल के सुमधुर भजनों में झूमेंगे भक्तगण

राजनांदगांव। संस्कारधानी नगरी के सुप्रसिद्ध श्री सत्यनारायण मंदिर,  कामठी लाइन में श्री जन्माष्टमी महोत्सव परंपरागत रूप से भव्यता के साथ धूमधाम से मनाया जाता है। लगभग 100 वर्षों से श्री सत्यनारायण भगवान का विशेष श्रृंगार एवं पूरे मंदिर की साज सज्जा की जाती है। इस वर्ष 19 अगस्त को अखंडब्रम्हांड नायक भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव के उपलक्ष में श्री सत्यनारायण मंदिर में फूलों की विशेष साज सज्जा की जा रही है। महोत्सव को भव्यता प्रदान करने एवं धूमधाम से मनाए जाने हेतु मंदिर समिति के उत्सव प्रभारी एवं अन्य सदस्यगण दिन-रात जुटे हुए हैं।

          श्री सत्यनारायण मंदिर समिति के उत्सव प्रभारी राजेश शर्मा, लक्ष्मण लोहिया, श्याम खंडेलवाल, पवन लोहिया एवं विशेष आमंत्रित सदस्य संतोष हुंका द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 19 अगस्त को श्री जन्माष्टमी महोत्सव बड़ी श्रद्धा भक्ति के साथ धूमधाम से बनाए जाने हेतु व्यापक तैयारियां की जा रही है।

 श्री सत्यनारायण मंदिर के सामने कोलकाता के श्याम सेवक एवं मां जीण भवानी के भक्त नीरज अग्रवाल अपनी सुमधुर वाणी से भजनों की अमृत गंगा प्रवाहित करेंगे। भगवान बालकृष्ण के जन्मोत्सव के समय मध्य रात्रि को भगवान की भव्य आरती के साथ भक्तगण नृत्य करते हुए जन्माष्टमी का विशेष प्रसाद धनिया पंजीरी, पंचामृत, मक्खन का वितरण किया जायेगा।

        समिति के अध्यक्ष अशोक लोहिया, सचिव सुरेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष हरीश अग्रवाल, भवन व्यवस्थापक राजेश अग्रवाल ने धर्मप्रेमी माताओं-बहनों एवम बंधुओं से आग्रह किया है कि इस महोत्सव पर श्री सत्यनारायण मंदिर पहुंचकर भगवान के विशेष दर्शन कर एवम नीरज अग्रवाल के भजनों की अमृत गंगा में स्नान कर अपनी मनोकामनाएं पूर्ण करे।

advertisement
advertisement
advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button