छत्तीसगढ़धमतरी जिला

धमतरी  : शासी परिषद् की बैठक में 79 कार्यों को दी गई कार्योत्तर स्वीकृति

वर्ष 2022-23 के लिए साढ़े 30 करोड़ रूपये से अधिक के कुल 311 कार्यों का किया गया अनुमोदन

धमतरी 17 अगस्त 2022

जिला खनिज संस्थान न्यास निधि (डीएमएफ) के तहत शासी परिषद् की बैठक आज सुबह 11 बजे से सांसद, लोकसभा क्षेत्र कांकेर मोहन मंडावी की उपस्थिति और कलेक्टर एवं अध्यक्ष, जिला खनिज संस्थान न्यास पी.एस.एल्मा की अध्यक्षता में आहूत की गई। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक में बालोद ज़िले से मिले डीएमएफ की राशि, उससे स्वीकृत कार्य, कार्यों में परिवर्तन, वर्ष 2016 से प्राप्त डीएमएफ की राशि का ऑडिट रिपोर्ट आदि रखा गया। एजेंडावार इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए डिप्टी कलेक्टर दिव्या पोटाई ने बताया कि वर्ष 2016 से अब तक 387 कार्य के लिए 57 करोड़ 63 लाख की राशि स्वीकृत की गई। इसमें से 42 करोड़ 77 लाख रूपये की राशि 34 कार्य एजेंसी को जारी किया गया। अब तक कुल 387 में से 229 कार्य पूर्ण, 105 प्रगति पर, 46 अप्रारंभ और 07 कार्य निरस्त किए गए हैं।
वित्तीय वर्ष 2022-23 में डीएमएफ से 15 करोड़ 45 लाख रुपये के कुल 79 कार्य स्वीकृति की प्रत्याशा में कराए गए हैं, उनका विस्तृत विवरण शासी परिषद से कार्योत्तर अनुमोदन के लिए रखा गया। इसमें उच्च प्राथमिकता के 60 प्रतिशत कार्य जैसे पेयजल आपूर्ति, पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य, शिक्षा, सुपोषण, कृषि और संबद्ध कार्य, स्वच्छता, जनकल्याणकारी योजना, जीविका उपार्जन, कौशल विकास, वृद्ध और निःशक्तजन कल्याण के कुल 61 कार्य, 12 करोड़ 75 लाख 29 हजार रुपये के स्वीकृति मिलने की प्रत्याशा में किए गए हैं। इसी तरह अन्य प्राथमिकता के दो करोड़ 69 लाख 73 हजार रुपये के 18 कार्य किए गए हैं। शासी परिषद की बैठक में इसका सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया। साथ ही वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु शासी परिषद की बैठक में तैयार कार्ययोजना अनुसार जिला खनिज न्यास निधि से 30 करोड़ 64 लाख रुपये के कुल 311 कार्यों का अनुमोदन किया गया। बैठक में विधायक धमतरी रंजना साहू, सांसद लोकसभा क्षेत्र महासमुंद के प्रतिनिधि उमेश साहू, विधायक सिहावा प्रतिनिधि शरद लोहाणा, विधायक कुरूद प्रतिनिधि गोकरण साहू, ज़िला पंचायत उपाध्यक्ष निशु चंद्राकर, पूर्व धमतरी विधायक गुरुमुख सिंह होरा, मोहन लालवानी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत प्रियंका महोबिया सहित शासी परिषद के सदस्य और अधिकारी मौजूद रहे।   

advertisement
advertisement
advertisement
advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button