छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

राजनांदगांव : वार्ड 10 पूर्णिमा नागदेवे के पार्षद पद को रद्द कर शून्य घोषित करने को लेकर निशा दीपेश शेंडे ने निगम आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

▶️ कहां अस्थाई जाति प्रमाण पत्र के सहारे लड़ी चुनाव लेकिन 6 माह बीत जाने के बाद भी नहीं दिया स्थाई जाति प्रमाण पत्र

राजनांदगांव । 21 दिसम्बर 2019 को हुवे नगर निगम चुनाव वार्ड न 10 राजनादगांव (छ.ग) से विजयी प्रत्याशी श्रीमति पूर्णिमा नागदेवे (कांग्रेस प्रत्याशी) का पार्षद पद नगर निगम अधिनियम 1956 कि धारा 19 (1) (अ-1), 441, 441 (B) के तहत रद्द कर शून्य घोषित किये जाने एवं दितीय सर्वाधिक वोट प्राप्तकर्ती श्रीमती निशा (दीपेश शेंडे) को विजयी प्रत्याशी घोषित किये जाने को लेकर नगर निगम आयुक्त को सौंपा ज्ञापन।

श्रीमती निशा दीपेश शेंडे ने कहा कि 01 दिसंबर 2019 को छत्तीसगढ़ शासन की ओर से समस्त राजनादगांव नगर निगम क्षेत्र में वार्ड चुनाव हेतु नामांकन प्रक्रिया का प्रारंभ किया गया था उसी तारतम्य में मुझ आवेदनकर्ती/ शिकायतकर्ती द्वारा भी नगर निगम चुनाव वार्ड न 10 राजनादगांव (छ.ग) हेतु नामांकन फार्म पर विधिवत जानकारी दे कर सक्षम अधिकारी जिला निर्वाचन कार्यालय राजनांदगांव के समक्ष नामांकन आवेदन 06 दिसम्बर 2019 को प्रस्तुत किया गया था। उक्त नगर निगम चुनाव में वार्ड न 10 हेतु पार्षद पद के लिए शासन कि ओर से उक्त पद को आरक्षित किया गया था जिस पर आरक्षित पद महिला अनुसूचित जाति था। उक्त आरक्षित पद के लिए सभी महिला प्रत्याशियों द्वारा नामांकन आवेदन पत्र के साथ साथ सभी प्रकार के आवश्यक दस्तावेज मय शपथ पत्र प्रस्तुत किया गया था जिसमे मुख्य आवश्यक दस्तावेज स्थाई जाति प्रमाण पत्र था, जिसे वार्ड क्र. 10 की महिला विजयी प्रत्याशी पूर्णिमा नागदेवे द्वारा जमा न किया जा कर उक्त आवेदन के बदले में अस्थायी जाति प्रमाण पत्र जमा किया गया था ( जो कि सिर्फ 06 माह के लिए वैध होता है) के आधार पर नामांकन आवेदन जमा किया गया था तत्पश्चात प्रशासन द्वारा 21 दिसम्बर 2019 को चुनाव प्रक्रिया संपन्न कर श्रीमती पूर्णिमा नागदेवे को वार्ड न 10 को 24 दिसम्बर 2019 को नगर निगम पद के लिए कांग्रेस कि ओर से विजयी प्रत्याशी घोषित कर प्रमाण पत्र प्रदान किया गया था। वार्ड न 10 राजनादगांव नगर निगम पद के लिए कांग्रेस कि ओर से विजयी प्रत्याशी श्रीमती पूर्णिमा नागदेवे द्वारा चुनाव 21 दिसम्बर 2019 से लेकर आज तक उक्त आवेदनकर्ती/शिकायतकर्ती अस्थायी जाति प्रमाण पत्र के स्थान पर स्थायी जाति प्रमाण पत्र जिला निर्वाचन कार्यालय राजनांदगांव में जमा नही किया गया है जिसकी पुष्टि सुचना के अधिकार अधिनियम के तहत प्राप्त दस्तावेजो से होता है। सुचना के अधिकार अधिनियम के तहत प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के द्वारा भी विजयी प्रत्याशी श्रीमती पूर्णिमा नागदेवे द्वारा प्रस्तुत अस्थायी जाति प्रमाण पत्र को स्थायी जाति प्रमाण पत्र में परिवर्तन करने के आवेदनको गुणावगुण के आधार पर ख़ारिज किया जा चूका है नगर निगम वार्ड चुनाव में वार्ड न 10 कि प्रत्याशी श्रीमति पूर्णिमा नागदेवे द्वारा आज दिनांक तक प्रशासन को गुमराह कर स्थायी जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत न करना एवं उक्त पद पर बने रहना अनुशासनहीनता को प्रदर्शित करता है। जिला निर्वाचन अधिकारी महोदय राजनांदगांव द्वारा भी नगर निगम वार्ड चुनाव में वार्ड न 10 कि विजयी प्रत्याशी श्रीमति पूर्णिमा नागदेवे से आज दिनांक तक स्थायी जाति प्रमाण पत्र प्राप्त न करना भी गंभीर त्रुटी व् लापरवाही को दर्शाता है। उक्त स्थायी जाति प्रमाण पत्रके माध्यम से ही किसी व्यक्ति/महिला के अनुसूचित जाति वर्ग के होने कि बातो कि पुष्टि होती है, और इसके अभाव में किसी भी व्यक्ति / महिला को अनुसूचित जाति वर्ग का होना नही कहा जा सकता है। स्थायी जाति प्रमाण पत्र एक अत्यंत ही आवश्यक दस्तावेज है, जिसे प्रस्तुत किये बिना ही वार्ड न 10 कि विजयी प्रत्याशी श्रीमति पूर्णिमा नागदेवे आज दिनांक तक पार्षद पद पर बनी हुई है, जो कि प्रशासन कि गंभीर त्रुटी को दर्शाता है |

श्रीमती शेंडे ने आगे कहा कि 21 दिसम्बर 2019 को हुवे नगर निगम चुनाव वार्ड न 10 में कांग्रेस कि ओर से विजयी श्रीमति प्रत्याशी पूर्णिमा नागदेवे का पार्षद पद, नगर निगम अधिनियम 1956 कि धारा 19 (1) (अ-1) के तहत रद्द कर शून्य घोषित कर दितीय सर्वाधिक वोट प्राप्तकर्ती श्रीमती निशा (दीपेश शेंडे) को विजयी प्रत्याशी घोषित किये जाने की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपने के दौरान मुख्य रूप से श्रीमती निशा शेंडे के साथ नेता प्रतिपक्ष किसुन यदु, दीपेश शेंण्डे, राजू वर्मा, मनोहर साहू, सुदर्शन यादव, नरेश वर्मा, गेन्दी मेश्राम, तुलसी निषाद, सुनीता यादव, चन्दवती साहू, अमृता मानिकपुरी, मैन बाई मानिकपुरी, संतोष यादव, देजी मसीहा, अशा पाल, हाजरा बेगम, किरण मानिकपुरी, दशोदा देवांगन, कविता शेंण्डे, बुधिया यादव, मंजू चौबे सहित समस्त वार्डवासी उपस्थित थे।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button