छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

राजनांदगांव : क्वांर नवरात्रि पर्व 2022 – सेवा पंडालों में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराने सेवा भावी संस्थाओं की बैठक आयोजित

– सेवा पंडालों में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराने सेवा भावी संस्थाओं की बैठक आयोजित
राजनांदगांव । अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय की अध्यक्षता में क्वांर नवरात्रि पर्व के अवसर पर मां बम्लेश्वरी मंदिर में लगने वाले मेला में शामिल होने यात्री पैदल मार्ग पर सेवा पंडालों में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए सेवा भावी संस्थाओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बताया गया कि क्वांर नवरात्रि पर्व के अवसर पर 26 सितम्बर 2022 से 4 अक्टूबर 2022 तक मां बम्लेश्वरी मंदिर में लगने वाले मेला में शामिल होने यात्री पैदल मार्ग पर पदयात्रियों की सुविधा के लिए विभिन्न सेवा भावी संस्थाओं द्वारा 48 स्थानों पर यात्री पंडाल लगाये जा रहे है। इस वर्ष क्वांर नवरात्रि पर्व पर दुर्ग से राजनांदगांव की ओर आने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर दाहिने ओर से पैदल यात्री रामदरबार राजनांदगांव आकर मोतीपुर, सुकुलदैहान होते हुए मां बम्लेश्वरी मंदिर डोंगरगढ़ पहुंचगें। सेवा भावी संस्थाओं द्वारा यात्री पंडालों में पेयजल, जलपान, भोजन, विश्राम की व्यवस्था की गई है। यात्री मार्ग अंजोरा बाईपास से दाहिने ओर से रामदरबार, टांकापारा, पुराना रेस्ट हाउस, सिविल लाईन, बजरंग चौक, ममतानगर, अंडरब्रीज से मोतीपुर, नवागांव, लिटिया, सुकुलदैहान अछोली होते हुए डोंगरगढ़ मां बम्लेश्वरी मंदिर तक रहेगी। बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्री खेमलाल वर्मा, एसडीएम श्री अरूण वर्मा, डीएसपी ट्रेफिक श्री दिलीप सिसोदिया, नायब तहसीलदार श्री चितेश देवांगन, उप निरीक्षक श्री शेषनारायण देवांगन एवं विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित हुए।

advertisement
advertisement
advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button