कोरबा जिलाछत्तीसगढ़

थैंक्यू SP सर: 170 गुम मोबाइल पाकर मालिकों के खिल उठे चेहरे

कोरबा। जिले की पुलिस ने 170 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किए, जिनकी कीमत 25 लाख रुपये बताई जा रही है। इन मोबाइल को पुलिस ने अभियान चलाकर अलग-अलग इलाकों से खोज निकाला और उनके मालिकों को लौटाया। कई महीनों से गायब मोबाइल को पाकर लोगों के चेहरे के खिल उठे। कई लोगों ने तो मोबाइल वापस मिलने का भरोसा भी छोड़ दिया था।

दरअसल, जिले के कई इलाकों में मोबाइल चोरी या गिरने की घटना हुईं। लोगों ने इसकी शिकायत भी अलग अलग थानों में दर्ज कराई थी। मोबाइल गंवाने वाले कुछ लोग अपनी फरियाद लेकर SP संतोष सिंह के पास पहुंचे। जहां शिकायत को गंभीरता से लेकर एसपी संतोष सिंह के निर्देश पर सायबर सेल के नोडल अधिकारी ASP अभिषेक वर्मा, सायबर सेल प्रभारी SI साहू को दिए।

सायबर सेल कोरबा टीम द्वारा गुम हुए मोबाइल को तकनीकी आधार पर लगातार खोजा जा रहा है, आज पुलिस अधीक्षक सभागार में संतोष सिंह द्वारा 170 नग गुम हुए मोबाइलों को उनके मालिकों को वापस सौंपा गया। मोबाइल मालिकों ने मोबाइल वापस पाकर कोरबा पुलिस का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्होंने मोबाइल वापस पाने की आस छोड़ दी थी, किंतु कोरबा पुलिस के प्रयासों से उन्हें मोबाइल वापस प्राप्त हुआ है, इसके लिए पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।

कोरबा पुलिस सायबर सेल द्वारा गुम हुए मोबाइल की लगातार खोज की जा रही है, वर्ष 2022 में अब तक 500 से अधिक गुम मोबाइल खोजकर वापस किए जा चुके हैं।पुलिस अधीक्षक के रूप में संतोष सिंह के स्थापना के पश्चात पूर्व में 130 गुम मोबाइल वापस किए गए थे , आज 170 मोबाइल वापस किए गए। इस अवसर पर नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा विश्व दीपक त्रिपाठी, सायबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक कृष्णा साहू, आरक्षक डेमन ओगरे, रवि चौबे, वीरकेश्वर प्रताप सिंह एवं महिला आरक्षक रेणु टोप्पो उपस्थित थे ।

advertisement
advertisement
advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button