छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

राजनांदगांवः दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव में सीबीएसई नेशनल बॉस्केटबॉल चैंपियनशिप – टीम के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

राजनांदगांवः- जिला प्रशासन, दिग्विजय स्टेडियम समिति एवं भारतीय खेल प्राधिकरण के सहयोग से दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव में चल रहे सीबीएसई नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप में आए हुए सभी प्रतिभागी टीम अपना शानदार प्रदर्शन कर रही है।

प्रतियोगिता के प्रारंभिक दौर में बालक वर्ग में पुरनचन्द्र विद्यालय कानपुर 72 अंक बनाम विद्या भारती जमशेदपुर का 81 अंक, मिलिनियम नेशनल स्कूल पुने 77 अंक बनाम डीपीएस रियाद का 25 अंक, ऋषिकुल उ. मा. शाला पानीपत 51 अंक बनाम गुजरात पब्लिक स्कूल बड़ोदा का 26 अंक, युवा शक्ति मॉडल स्कूल दिल्ली 58 अंक बनाम डीपीएस नेपनिया का 41 अंक, द विमल इंटरनेशनल स्कूल चेन्नई 72 अंक बनाम चैरिक इंटनेशनतल स्कूल हैदराबाद ने 18 अंक हासिल किए। बालिका वर्ग में न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल यमुनानगर 53 अंक बनाम नवरचना उ.मा. शाला बड़ोदा का 41 अंक, अतुलानंद रेसिडेन्सियल एकेडमी वाराणासी 35 अंक बनाम केरला पब्लिक स्कूल जमशेदपुर 10 अंक, गोयल गंगा इंटरनेशनल स्कूल पुणे 58 अंक बनाम ज्योति निकेतन इंग्लिश स्कूल केरला का 18 अंक, बाल भारती पब्लिक स्कूल प्रितमपुरा दिल्ली 69 अंक बनाम दोराहा पब्लिक स्कूल लुधियाना ने 45 अंक हासिल करके अपने प्रदेश का नाम रोशन कर रहे है। शाला के प्राचार्या श्रीमती निर्मला सिंह ने बताया कि देश-विदेश से आए हुए खिलाड़ियों ने अपने टीम को शिखर तक पहुँचाने के लिए भरपुर प्रयासरत है। सभी टीमें खेल भावना के साथ अनुशासन का भरपुर पालन कर रही है। निर्णायक मंडल द्वारा लिया गया फैसला सर्वसम्मति से स्वीकार किया जा रहा है। जिला प्रशासन, दिग्विजय स्टेडियम समिति एवं भारतीय खेल प्राधिकरण के पदेन अधिकारियों एवं सीबीएसई आब्जर्वर श्री शैलेनद्र मोहन उपाध्ययाय दिल्ली ने आए हुए टीम के खिलाड़ियों के प्रदर्शन के साथ-साथ उनकी खेल भावना की सराहना करते हुए उन्हें अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

advertisement
advertisement
advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button