छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

राजनांदगांव : नया बजट सबके हित में : नीरेंद्र साहू

0 देश को आर्थिक रूप से मजबूती देगी बजट

राजनांदगांव । वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के माध्यम से संसद में पेश बजट पर अपने विचार व्यक्त करते हुए भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ. नीरेंद्र साहू ने कहा कि यह बजट अंत्योदय के विकास के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होगा। उन्होंने कहा कि इस प्रस्तुत बजट से मध्यम, निम्न वर्गीय परिवार, किसान, कर्मचारी, करदाता, व्यापारी, सैनिक, उद्यमी और हर एक आम आदमी को लाभ ही लाभ है। इस बजट को लोक कल्याणकारी बताते हुए श्री साहू ने कहा कि यह दूरदर्शी बजट है जो गांव गरीबों और किसानों को सशक्त व सक्षम बनाकर उनकी जीवनशैली को सरल बनाएगा। प्रधानमंत्री आवास योजना को विशेष संकेत करते हुए उन्होंने कहा कि सबको घर मिले इसके लिए इस योजना में 66% बढ़ोत्तरी की गई है। जो की बहुत ही महत्वपूर्ण कदम है। उन्होने राज्य सरकार से आग्रह किया है कि आवास योजना को गरीबों तक पहुंचाने में दीवार न बने बल्कि सहयोग करें।

            बजट की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि इस बजट से भारत के विकास में सकारात्मक परिवर्तन होगा। आर्थिक विकास की दृष्टि से विश्व में भारत का वर्तमान में चौथे स्थान पर है किंतु इस बजट से प्रथम आर्थिक सुदृढ़ देश बनने का मार्ग प्रशस्त होगा। इस महत्वपूर्ण व जनकल्याणकारी बजट के लिए श्री साहू ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी , वित्त मंत्री सीतारमण जी सहित केंद्रीय दल को बहुत बहुत बधाई एवं धन्यवाद संप्रेषित किए हैं।

advertisement
advertisement
advertisement
advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button