कांकेर जिला (उत्तर बस्तर)छत्तीसगढ़

जगदलपुर : कृषि आदान सामग्री के गुण नियंत्रण के लिए कृषि विभाग ने स्थापना किया नियंत्रण कक्ष

जगदलपुर, 09 जून 2023

खरीफ-रबी वर्ष 2023-24 में कृषि आदान सामग्री यथा बीज, उर्वरक, कीटनाशक औषधि एवं कल्चर इत्यादि के गुण नियंत्रण के संबंधित भण्डारण वितरण नमूना लेने रासायनिक उर्वरकों के विक्रय में अनियमिता, कालाबाजारी, छापेमारी विक्रय पर प्रतिबंध लाइसेंस निरस्तीकरण कार्यवाही के दौरान जब्त उर्वरक स्टाक का शीघ्र निराकरण करते हुए कृषकों को समय पर उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चि करने, रेंक पाइंट से मार्कफेड के भण्डारण केन्द्र एवं सहकारी समितियों में उर्वरकों के मुवमेंट पर कड़ी निगरानी रखने सहकारी समितियों निजी विक्रय केन्द्रों पीओएस मशीन के माध्यम से उर्वरकों का विक्रय सुनिश्चित कराने तथा पीओएस मशीन में भौतिक स्टाॅक एवं पीओएस स्टाॅक का मिलान करने हेतु साथ ही गुण नियंत्रण व कीट-व्यधि नियंत्रण हेतु समय-समय पर क्षेत्र निरीक्षण कर सलाह हेतु जिला स्तरीय दल एवं नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जाती है।
नियंत्रण कक्ष के नोडल अधिकारी कृषि विभाग के सहायक संचालक श्री लखनधर दीवान के मोबाईन नम्बर +91-7000258043 होंगे। सहायक नोडल अधिकारी श्री बलराम प्र्रसाद के मोबाईल नम्बर +91-9425262741, नियंत्रण कक्ष सहायक श्री के.के. झा मोबाईल नम्बर +91-9424283895, श्री विक्रम भदौरिया मोबाईल नम्बर +91-7000429238 और श्री रोहित द्विवेदी मोबाईल नम्बर +91-9098779883 बनाया गया है।

advertisement
advertisement
advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button