छत्तीसगढ़राज्‍यरायपुर जिला

NIT रायपुर ने बनाया कम लागत वाले सैनिटाइजर डिस्पेंसर सिस्टम

रायपुर।  एनआईटी रायपुर के स्टूडेंट्स ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ने के लिए कम लागत वाले सैनिटाइजर डिस्पेंसर सिस्टम को तैयार किया है। इस परियोजना का उद्देश्य सभी को एक सस्ती संपर्क रहित सैनिटाइजर स्प्रे मशीन प्रदान करना है। यह लगातार हाथ स्वच्छता का नियमित और आसान तरीका सुनिश्चित करता है। सार्वजनिक स्थानों जैसे शैक्षिक संस्थानों, कार्यालयों, मॉल, अस्पतालों आदि के प्रवेश द्वार पर यह काफी उपयोगी साबित होगा।इस पूरे सिस्टम को स्थानीय बाजार में आसानी से उपलब्ध घटकों का उपयोग करके डिजाइन किया गया है, जो ‘वोकल फॉर लोकल’ पहल को बढ़ावा दे रही है। डिजाइन किए गए इलेक्ट्रॉनिक नियंत्रण आधार प्रणाली से सैनिटाइजर का इष्टतम स्प्रे सुनिश्चित होगा, जिससे इसकी बर्बादी कम हो जाएगी।प्रोटोटाइप का पहला संस्करण एनआईटी परिसर में पहले से ही उपयोग किया जा रहा है। जबकि अद्यतन डिजाइन विकासशील चरण में है। जैसा कि सिस्टम को उत्पाद लागत को प्रभावी बनाने के लिए घर में डिजाइन, विकसित, परीक्षण और मान्य किया गया है। उत्पाद के विकास में कार्यरत टीम के सदस्यों में अखिलेश कुमार तिवारी, युगल किशोर, आयुष पैकरा और आकांक्षा अग्रवाल शामिल रहे हैं। वहीं परामर्शदाता के मार्गदर्शन में इस प्रोजेक्ट का क्रियान्वन हो रहा है, उसमें डॉ. आरएन पटेल (एसोसिएट प्रोफेसर, ईई विभाग), डॉ. ललित कुमार साहू (सहायक प्रोफेसर, ईई विभाग), डॉ. सौरभ गुप्ता (सहायक प्रोफेसर, बायोमेड विभाग) शामिल रहे हैं।छात्रों ने अपने निदेशक डॉ. एएम रावाणी, इनोवेशन सेल (आई-सेल) एनआईटी रायपुर, कैरियर डेवलपमेंट सेल (सीडीसी) रायपुर और चयन समिति के अन्य सदस्यों को सीड अनुदान के तहत अपनी परियोजना का चयन करने के लिए धन्यवाद दिया है।

advertisement
advertisement
advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button