छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

राजनांदगांव: नाबालिग बालिका का अपहरण कर बलात्कार, आरोपी हुआ गिरफ्तार

एक अन्य प्रकरण में नाबालिग बालिका को प्रेमजाल में फंसाकर शादी करने वाले आरोपी को अहमदनगर महाराष्ट्र से किया गया गिरफ्तार

राजनांदगांव. ऑपरेशन मुस्कान के तहत अलग अलग 02 प्रकरणों में 03 आरोपी गिरफ्तार मामले का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 17.अगस्‍त 2021 को प्रार्थी रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी पुत्री को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध कमांक 474/2021 धारा 363 भादवि का अपराध कायम किया गया ।

मुखबिर सूचना पर अपहृता व आरोपी का कोल्हापुर महाराष्ट्र में होने की पता चलने एंव एक अन्य प्रकरण अपराध कमाक 574/2020 धारा 363 भादवि के अपहृत बालिका एवं आरोपी का अहमदनगर महाराष्ट्र में होने पता चलने पर मुखबिर सूचना को तत्काल वरि ० अधिकारियों को अवगत कराया गया ।

जिले में चल रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत अपहृत नाबालिग बालिकाओं की बरामदगी हेतु पुलिस महानिदेशक विवेकानंद सिन्हा आई.जी. दुर्ग , श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगांव डी 0 श्रवण के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डोगरगढ जयप्रकाश बढ़ई , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आईयूसीएडब्ल्यू सुरेशा चौबे , पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय डोंगरगढ़ कृष्ण कुमार पटेल , निरीक्षक अलेक्जेण्डर किरो थाना प्रभारी डोंगरगढ़ के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक दिनेश यादव के नेतृत्व में टीम गठित कर दीगर प्रांत कोल्हापुर एवं अहमद नगर महाराष्ट्र टीम रवाना किया गया । जो चौकी प्रभारी मोहारा दिनेश यादव एवं पुलिस टीम द्वारा कोल्हापुर महाराष्ट्र पहुंचकर अपराध कमांक 474/2021 की अपहृत बालिका को आरोपी रमेश मरकाम पिता धुपसिंग मरकाम उम्र 30 साल निवासी ग्राम भारी थाना बैहर जिला बालाघाट म ० प्र ० के कब्जे से बरामद किया गया । एवं अपराध कमांक 574/2020 की अपहृत बालिका को अहमद नगर महाराष्ट्र से आरोपी प्रकाश ठोंके पिता सीताराम ठोंके उम्र 25 साल निवासी कारला थाना मोजपुरी जिला जालना महाराष्ट्र के कब्जे से बरामद किया गया । अपहृत बालिका के कथन एंव आरोपी रमेश मरकाम को पूछताछ किया जो अपना जुर्म कबूल किया और बताया कि सहयोगी देवनारायण उर्फ दाउ देवांगन निवासी ग्राम जारवाही पुलिस चौकी मोहारा के साथ नाबालिग बालिका को बहला फुसलाकर मोटर सायकल में बैठाकर भगाकर ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया हूं । जिस पर आरोपीयों के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने पर अपराध कमांक 474/2021 में धारा 363,366,376 ( 2 ) ( द ) .34 भादवि , 4,56,6 पा;5क्सो एक्ट जोड़ी गई एवं अपराध क्रमांक 574/2020 में नाबालिक बालिका के कथन एवं आरोपी प्रकाश ठोंके के जुर्म कबूल करने पर धारा 363,366,376 ( 2 ) ( ढ ) भादवि . 4,56,6 पाक्सो एक्ट जोडी गई । उक्त आरोपीयों को गिरफ्तार कर ज्यू ० रिमांड पर जेल दाखिल किया गया है । उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक दिनेश यादव , सउनि द्वारिका प्रसाद लाउत्रे . आर 0 क्र 0 1258 परमानंद बोगा , आर 00 1378 प्रेमलाल साहू म 0 आर 0 159 श्रद्धा बाघमारे की भूमिका सराहनीय रही ।

advertisement
advertisement
advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button