छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

राजनांदगांव : कोतवाली पुलिस ने किया बड़ी चोरी का खुलासा – रिलायंस जियो मार्ट डिलीवरी सेन्टर तुलसी टॉवर में हुई थी चोरी

* ।*

कंपनी के सुपरवाईजर ही निकला चोर अपने साथियों के साथ दिया घटना को अंजाम ।

* मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

आरोपियों के कब्जे से चोरी की नगद रकम 3.81,930/-रू0 01 नग डीव्हीआर० एंव चोरी के पैसे से खरीदा गया 03 नग मोबाईल बरामद।

गिरफ्तार आरोपी -101. रोनित कुमार देवागंन पिता रामनाथ देवागंन उम्र 24 साल निवासी ग्राम मोहारा थाना बंसतपुर 02. मनेसिंह उर्फ मनीसिंह कुरेटी पिता अंकाल सिंह उम्र 25 साल ग्राम ईहोड़ा थाना अम्बागढ़ चौकी 03. परमेश्वर सलाम पिता बंशी सलाम उम्र 38 साल निवासी ग्राम इंडोडा थाना अम्बागढ़ चौकीदिनांक 26.10.22 को प्रार्थी राहुल कुमार सोनी पिता राजेन्द्र कुमार सोनी निवासी कोहका साकेत कालोनी मिलाई एरिया मैनेजर रिलायंस जियो मार्ट डिलीवरी सेन्टर तुलसी टॉवर राजनांदगांव द्वारा थाना हाजिर आकर सूचना दिया कि उनके संस्थान रिलायंस जियो मार्ट डिलीवरी सेन्टर राजनांदगांव एफ०सी०आई० गोदम के पास ताला तोडकर रखे नगद रकम 5,25,930 /- रू0 04 पेटी बंसल कंपनी का तेल को अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर ले गया है साथ ही वहा रखे कम्प्युटर के सी०पी०यू० को तोडे है और सी०सी०टी०व्ही० कैमरा के डीव्हीआर० को चोरी कर ले जाना बताया। रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध कमाक 890/22 धारा 457.380 मा० द०वि० अज्ञात आरोपी के खिलाफ कायम कर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक नरेश पटेल द्वारा तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गयी। मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री लखन पटले एंव नगर पुलिस अधीक्षक श्री अमित पटेल के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस एंव सायबर सेल की सयुक्त टीम तत्काल घटना स्थल पहुचकर मौके का जायजा लिया व शहर के विभिन्न चौक चौराहो में लगे सी०सी०टी०व्ही. कैमरा फुटेज खंगाला एंव मुखबिर सूचना पर आरोपियों की गहनता से पतातलाश की गई।

उक्त मामले में घटना स्थल पर ताला नही मिला एंव आलमारी में खरोच का निशान पाया गया, विवेचना के दौरान रिलायंस जियो मार्ट डिलीवरी सेन्टर राजनांदगांव में कार्यरत कर्मचारियों का ब्यौरा लिया गया और पूछताछ पर संदेह के आधार पर इनका पूर्व इतिहास वृत खोजा गया पता चला कि रोनित कुमार देवागंन जो वर्तमान में इसी संस्थान में सुपरवाईजर का कार्य कर रहा है पूर्व अन्य प्रकरण में जेल जा चुका है सुपरवाईजर रोनित देवागंन, लोडर प्रवीण साहु नकुल सोनकर, विरेन्द्र राय के द्वारा आफिस खोला गया था, सुबह केश पीकप वाले नहीं आये तो सुधीर सोनी मैनेजर सीएमएस एजेन्ट धरम साहू को काल किया गया था उनके द्वारा बोलने पर की वह आज नहीं आ सकता तब सुपरवाईजर रोनित देवागंन के द्वारा आलमारी में रखे कैश को चेक किया और आफिस बंद कर सुबह करीब 09:30 बजे घर जाना बताया। दुसरे दिन करीबन 09:00 बजे मैनेजर सुधीर सोनी द्वारा बताया गया ऑफिस में चोरी हो गया है ताला नही है। जिस पर कोतवाली पुलिस द्वारा रोनित देवागंन की पतातलाश प्रारंभ की गई मुखबिर सूचना पर कि 01. रोनित कुमार देवागंन पिता रामनाथ देवागंन उम्र 24 साल निवासी ग्राम मोहारा थाना बंसतपुर को राजनादगांव से एंव उसके दो और साथी मनेसिंह उर्फ मनीसिंह कुरेटी पिता अंकाल सिंह उम्र 25 साल ग्राम ईहोड़ा थाना अम्बागढ़ चौकी घेराबंदी कर ग्राम ईहोडा थाना अम्बागढ़ चौकी में पकड़ा गया। पूछताछ पर रोनित कुमार देवागंन द्वारा बताया गया कि उसके चौथे साथी संतराम कुरेटी के साथ वह एक वर्ष पूर्व वह जेल में था तब उसके साथ पहचान हुई थी। रिलायंस जियो मार्ट डिलीवरी सेन्टर तुलसी टॉवर राजनादगांव में कार्य करने के दौरान इतनी बड़ी रकम रखा देख संतराम कुरेटी के साथ चोरी का प्लान तैयार किया गया तब संतराम कुरेटी द्वारा अपने अन्य दो साथी मनेसिंह व परमेश्वर सलाम तीनो मोटर सायकल में जियो मार्ट आये जहां रोनित कुमार देवांगन के पास दूकान एव आलमारी का चाबी मौजूद था जिससे दूकान एवं आलमारी का ताला खोलकर रूपये निकाल लिये साथ ही वंहा रखे 04 पेटी बंसल कंपनी का तेल को भी अपने साथ ले गये। जाते जाते चोरी जैसा घटना दिखाने के लिये और साक्ष्य छुपाने के लिये सीपीयु० एंव लगे सीसीटीव्ही कैमरा को तोड़े आलमारी को भी नुकसान पहुचाये और डीव्हीआर० को अपने साथ ले गये। आरोपी संतराम कुरेटी वर्तमान में फरार है जिसकी पतातलाश जारी है।उपरोक्त कार्यवाही में थाना कोतवाली उप निरी0 टोहन लाल साहू प्र०आर० जीसिरील आर० रामखिलावन, अविनाश झा, प्रख्यात जैन, रूपेन्द्र वर्मा, मिलन साहू की भूमिका सराहनीय रही।आरोपी रोनित देवगन के विरुद्ध पूर्व में01- थाना कोतवाली के अपराध कंमाक 255/22 धारा 363.366 भाग्द०वि० 11,12 पाक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध दर्ज है।02- थाना बंसतपुर में अपराध का 251 / 22 धारा 381 भा०द०वि० का अपराध पंजीबद्ध दर्ज है।

advertisement
advertisement
advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button