Uncategorizedछत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

राजनांदगांव : जनसामान्य के लिए शासन की योजनाओं के प्रति जागरूकता लाने के लिए कारगर

जनसंपर्क विभाग द्वारा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित पुस्तक एवं पाम्पलेट्स का नि:शुल्क वितरण  शहर के शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के विद्यार्थियों को किया गया।

जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित किताब हमर माटी हमर कलेवा हमर तिहार, न्याय के चार साल, न्याय के रास्ते सबके वास्ते, संबल, मासिक पत्रिका जनमन सहित अन्य पुस्तकों व पाम्पलेट्स का वितरण विद्यार्थियों को किया गया। जनसंपर्क विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ी संस्कृति, खान-पान, लोककला, तीज-त्यौहार को प्रदर्शित करने वाले कैलेण्डर भी प्रकाशित किया गया है और इसका वितरण भी ग्रामीण एवं नगरीय निकायों सहित शैक्षणिक संस्थाओं, हाट बाजार में भी किया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ की कला, संस्कृति, यहां की अमूल्य धरोहर सहित विभिन्न क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों का विशेष संग्रह इन पुस्तकों में है। पुस्तक में दिए गए तथ्यात्मक विवरण लोक सेवा आयोग तथा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए उपयोगी एवं मार्गदर्शक है। साथ ही जनसामान्य के लिए शासन की योजनाओं के प्रति जागरूकता लाने के लिए कारगर है।

जनसंपर्क विभाग द्वारा स्थानीय शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव में सामग्री का छात्रों के बीच वितरण किया गया। इस पर छात्रों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त की। महाविद्यालय में अध्ययनरत बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्र उदय वर्मा ने बताया कि वे यूजीसी नेट एवं लोक सेवा आयोग परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। प्रकाशित पुस्तकें, पाम्पलेट्स नि:शुल्क मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि इसमें शासकीय योजनाओं से संबंधित जानकारी आंकड़े सहित उपलब्ध हंै, जो परीक्षा के लिए उपयोगी है।

एमएससी अंतिम वर्ष की छात्रा मिमानशी बोरकर ने बताया कि वे पीएससी की तैयारी कर रही हैं। वे राजनांदगांव डिजिटल लाईब्रेरी में अध्ययन करने जाती हंै, जहां उन्हें मासिक पत्रिका जनमन के माध्यम से शासन की योजनओं की जानकारी मिल रही है। उन्होंने कहा कि आज जनसंपर्क विभाग द्वारा हमारे कालेज में विभिन्न योजनाओं पर आधारित पुस्तकों का वितरण नि:शुल्क किया गया है, जो प्रतियोगिता परीक्षा के दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। मुझे यह जानकारी मिली है कि जनमन पत्रिका जनसंपर्क विभाग के माध्यम से नि:शुल्क दी जाती है। अब मैं इन पुस्तकों को जनसंपर्क विभाग के कार्यालय से प्राप्त करूंगी।

उन्होंने प्रशंसा करते हुए कहा कि शासन के योजनाओं की जानकारी पुस्तकों में प्रकाशित कर लोगों को जागरूक करने के लिए नि:शुल्क वितरण कराना बहुत ही उपयोगी एवं सराहनीय कार्य है। एमएससी अंतिम वर्ष की छात्रा नंदनी रजक आंगनबाड़ी सुपरवाईजर की परीक्षा में शामिल हो रही हंै, जो छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं की जानकारी इन पुस्तकों के माध्यम से प्राप्त करेंगी।

पूजा चंद्राकर ने बताया कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत प्राप्त हुई राशि से घर में टाईल्स लगाया गया है। मेरे परिवार के लिए इस योजना के तहत प्रदाय राशि उपयोगी रही तथा प्रदाय प्रचार-प्रसार सामग्री में विभिन्न योजनाओं की जानकारी मिलेगी।

advertisement
advertisement
advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button