कोरिया जिलाछत्तीसगढ़

CG : पीलिया का खतरा, इस जिले में मिले कई मरीज

कोरिया। जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ में बीते लगभग एक महीने से पीलिया का प्रकोप चल रहा है। निजी हो या सरकारी सभी अस्पतालों में इन दिनों पीलिया के मरीजों का इजाफा हुआ है। इसके लिए जिला स्वास्थ्य विभाग अब जाकर हरकत में आया है और स्वास्थ्य विभाग की मितानिनों के द्वारा वार्डों में जाकर लोगों को उबले हुए पानी का सेवन करने, बाजार में खुले खाद्य और पेय पदार्थ का सेवन करने से बचने की समझाइस दी जा रही है।

जानकारों की माने तो पीलिया एक जलजनित बीमारी है। जो दूषित पानी के सेवन से होता है। यह बीमारी गर्मी और बरसात के मौसम की शुरुआत में अक्सर होती है। इससे बचाव के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुरेश तिवारी ने पानी को बीस मिनट तक उबालकर पीने की बात कही है।

वहीं मनेन्द्रगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टर विकास पोद्दार की माने तो वर्तमान स्थिति में प्रतिदिन मरीजों की संख्या बढ़ रही है। उन्होंने पीड़ितों को झाड़-फूंक से बचने की सलाह दी है। खासकर बुजुर्ग मरीजों को सावधानी बरतते हुए लक्षण आने के बाद अस्पताल में भर्ती कराने की बात कही हैं।

advertisement
advertisement
advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button