छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

समय पर इलाज ही टीबी से बचाव

राजनांदगांव । छग राज्य एड्स नियंत्रण समिति व जन कल्याण सामाजिक संस्थान द्वारा ग्राम इरईकला में विश्व क्षय दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में गांव की महिला समूह, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पंच, सरपंच, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता सहित मितानिनों ने हिस्सा लिया। संस्था के निदेशक योगेंद्र प्रताप सिंह ने बताया गया कि किस प्रकार टीबी हमारे देश के लिए विकट समस्या बनती जा रही है। इसका इलाज संभव होने के बाद भी लोग जानकारी के अभाव व सामाजिक अवहेलना के डर से इसकी चपेट मे आ रहे हैें। उन्होंने बताया कि दो सप्ताह से अधिक समय से खांसी का आना, भूख न लगना, वजन का कम होना, शाम को हल्का बुखार का आना , काम करते वक्त जल्दी थक जाना , कभी कभी बलगम या खखार के साथ खून का आना ये सब टीबी के लक्षण हैं। ऐसे मरीज को देर न करते हुए तुरंत नजदीक के डीएमसी में जाकर खखार, बलगम की जांच करानी चाहिए। जांच व इलाज पूरी तरह से निश्शुल्क है। इसके लिए किसी भी प्रकार के पैसे खर्च करने की आवश्यकता नहीं पड़ती है।

हवा के साथ फैलती है जिला श्रोत समन्वयक जितेंद्र जंघेल ने टीबीकहा कि यह एैसी बीमारी होती है जो हवा के द्वारा एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक फैलती है। तथा यह घर के ऐसे बच्चे जो कुपोषित होते है उन्हें होने की संभावना ज्यादा होती है। संगोष्ठी में टीबी के मरीज को कौन-कौन सी सावधानियां रखनी चाहिए इसकी भी विस्तार से जानकारी दी गई। यदि घर मे टीबी के मरीज है तो घर वालो को उनके खान पान तथा उनके दवाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि वह समय पर खाना व दवाइयां ले रहा है या नहीं। संस्था की जोनल सुपर वाइजर सावित्री सिंह ने बताया कि संस्था राजनांदगांव जिले मे लिंक वर्कर परियोजना के द्वारा 100 से अधिक ग्रामों में टीबी के प्रति जागरूकता लाने के लिए ग्राम स्तर पर बैठकों का आयोजन के माध्यम से संभावित टीबी के मरीजों की पहचान कर उनके खंखार को इकठ्ठा करना, टीबी मरीजों से मिलकर उनकी स्थिति की पड़ताल करना, स्थानीय चिकित्सकों से मुलाकात कर टीबी के जांच के लिए प्रेरित करना प्रमुख कार्य है। सरपंच तुलसी साहू ने आयोजन कि तारीफ करते हुए गांव के लोगों को लाभ लेने की सलाह दी। इस दौरान परियोजना के लिंक वर्कर कांति कोसले, चमेली साहू, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कुसुमलता सेन, इंदु साहू, अंजूलता साहू, ओमबाई साहू, रेखा क्षत्री, ललिता साहू, आशा साहू, जलेश्वरी साहू व अन्य मौजूद रही।

advertisement
advertisement
advertisement
advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button