छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

सर्चिंग के दौरान मिले 20 किलो के दो आइइडी बम, जवानों ने किया निष्क्रिय

राजनांदगांव । बकरकट्टा जंगल में रास्ते पर नक्सलियों द्वारा लगाए आइईडी बम को जवानों ने निष्क्रिय कर दिया है। सर्चिग पार्टी के जवानों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से ही नक्सलियों ने रास्ते बम लगाया था। गुरुवार की सुबह जब बकरकट्टा से जिला पुलिस, आइटीबीपी और बीडीएस की संयुक्त टीम सर्चिंग पर निकली तो काशीबहरा व नवागांव के बीच बिजली का तार नजर आया। यह देखकर जवानों ने उस स्थान की खोदाई की तो पांच किलो का बम मिला। इसके बाद जवान जब आगे बढ़े तो मरकाटोला और कुम्ही के बीच रास्ते पर 15 किलो का दूसरा आइईडी बम मिला। दोनों बम को जवानों ने निष्क्रिय कर दिया।

बकरकट्टा थाना प्रभारी शिवप्रसाद चंद्रा ने बताया कि पुलिस बल के साथ आइटीबीपी के रसपाल सिंह और बीडीएस टीम के प्रभारी बल्दू राणा के नेतृत्व में सर्चिंग पार्टी बकरकट्टा से नवागांव, काशीबहरा, लामरा, लक्षणझिरिया, दल्ली, मरकाटोला, कुम्ही व सरोधी की ओर सर्चिंग पर निकली थी। टीम सुबह करीब साढ़े आठ बजे जैसे ही काशीबहरा व नवागांव के बीच जंगल में पहुंची तो कच्चे रास्ते पर उन्हें बिजली का तार दिखाई दिया। वहां मिले बम को लामरा के पास निष्क्रिय किया गया। जवानों की संयुक्त टीम सुबह करीब 11 बजे मरकाटोला व कुम्ही के बीच पहुंची तो वहां भी जमीन के नीचे गड़ाकर रखे 15 किलो के आइईडी बम को बाहर निकाला और निष्क्रिय किया। दोनों बम को निष्क्रिय करने के बाद भी जवानों ने बार्डर तक सर्चिंग की।

बताया गया है कि नक्सलियों की चहलकदमी की सूचना मिलने के बाद टीम पूरी तैयारी से सर्चिंग में निकली थी। आइटीबीपी व जिला पुलिस की संयुक्त टीम हर रोज नक्सल प्रभावित गांव व जंगलों में सर्च अभियान चला रही है। पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण ने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सर्चिंग पार्टी जंगल के भीतर भी घुस रही है, जिससे नक्सली बौखला गए हैं। सर्च अभियान जारी रहेगा।

advertisement
advertisement
advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button