छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 73 खैरागढ़ उप निर्वाचन : – मतदाता जागरूकता आयोजन नवाचारी गतिविधियों द्वारा

राजनांदगांव 05 अप्रैल 2022। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तारन प्रकाश सिन्हा के मार्गदर्शन एवं सीईओ जिला पंचायत एवं अध्यक्ष स्वीप प्लान राजनांदगांव श्री लोकेश चंद्राकर के निर्देशन में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 73 खैरागढ़ उप निर्वाचन में ”कोई मतदाता न छूटेÓÓ सभी मतदाता द्वारा अपने मताधिकार प्रयोग करें इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु विभिन्न मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किए जा रहे है। विधानसभा क्षेत्र खैरागढ़ के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में स्वीप के अंतर्गत मतदाता जागरूकता आयोजन के तहत विभिन्न गतिविधियां संपन्न कराई जा रही है। कार्यक्रम में मतदाताओं को निष्पक्ष, निर्भीक एवं स्वतंत्र मतदान हेतु प्रेरित करने आयोजन किए गए। जिनमें बुजुर्ग दिव्यांग महिला एवं युवा मतदाताओं की उपस्थिति रही।
दादा दादी से अपील, मम्मी पापा को ग्रीटिंग –
मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन नवाचारी गतिविधियों को समाहित करते हुए संपन्न कराए जा रहे हैं। आज प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने पोस्टकार्ड पता लिखकर पोस्ट ऑफिस के माध्यम से अपने पालकों को भिजवाया। इन पोस्टकार्ड में 12 अप्रैल को मतदान करने का निवेदन किया गया है। हस्तलिखित पत्र एवं ग्रीटिंग कार्ड विद्यार्थियों द्वारा अपने पालकों, पड़ोसियों व रिश्तेदारों को देकर 12 अप्रैल को मतदान हेतु प्रेरित किया गया। छात्र-छात्राओं ने अपने शिक्षकों के मार्गदर्शन में विद्यालय में आकर्षक मतदान आमंत्रण ग्रीटिंग बनाकर अपने दादा-दादी, मम्मी-पापा, चाचा-चाची एवं अन्य पारिवार के सदस्यों को भेंट किया। ग्रीटिंग्स में 12 अप्रैल को स्वयं मतदान करने व अन्य परिवार के सदस्यों रिश्तेदारों व पड़ोसियों को भी मतदान हेतु प्रेरित करने की अपील की गई है।
पोस्टर बनाकर जागरूकता का संदेश दिया –
छात्र-छात्राओं ने स्व प्रेरित होकर आकर्षक चित्रकला एवं पोस्टर निर्माण किया। जिसमें मतदान जागरूकता का संदेश वर्णित है। चित्रकला एवं पोस्टर ग्रामीणजनों के अवलोकन हेतु विद्यालय में लगाया गया। मेहंदी के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश देते हुए प्रत्येक वोट के महत्व को निरूपित किया गया। नागरिकों से अपील की गई कि 12 अप्रैल को ”कोई मतदाता ना छूटे” ”मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें’ ‘साथ ही दिव्यांग बुजुर्ग एवं महिला मतदाताओं को मतदान केन्द्र में दी जाने वाली सुविधाओं को वर्णित किया गया।
सभी संकुलों में आयोजन संपन्न कराए जा रहे हैं –
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम खैरागढ़ विकासखंड के प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में संपन्न हुए। जिला स्वीप टीम, विकासखंड शिक्षा अधिकारी खैरागढ़, विकासखंड स्रोत समन्वयक खैरागढ़ के मार्गदर्शन में सभी संकुल समन्वयक विकासखंड खैरागढ़ व विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा विभिन्न जागरूकता गतिविधियां संपन्न कराई गई। संकुल केन्द्र जोरातराई में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला टेकापार कला में मेंहदी और ग्रीटिंग कार्ड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भूलाटोला में स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत बच्चे अपने पालकों को मतदान के लिए जागरूक करने ग्रीटिंग कार्ड बनाकर भेज रहे हैं। प्राथमिक शाला क्रमांक 1 खैरागढ़, खजरी संकुल के शाला कांचरी प्राथमिक, माध्यमिक शाला पेन्ड्रीकला एवं संकुल अमलीपारा के स्कूलों में मतदाता जागरूकता के अंतर्गत मेहंदी प्रतियोगिता कराया गया। प्राथमिक शाला देवारीभाट, पूर्व माध्यमिक शाला अमलीडीह कला में मतदाता जागरूकता रैली, मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान, मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अमलीडीह कला, संकुल केन्द्र जोरातराई, रगरा, अतरिया, प्राथमिक शाला चिंगली संकुल सिंघौरी में रंगोली प्रतियोगिता, शासकीय प्राथमिक शाला खंोंघा, में जागरूकता अभियान के अन्तर्गत मेहंदी प्रतियोगिता मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान, शासकीय हाई स्कूल दपका में मेंहदी प्रतियोगिता प्राथमिक शाला- मालूद संकुल-एवं हायर सेकेडरी स्कूल मदुराकुही, हाई स्कूल दपका संकुल केन्द्र-मदराकुही अन्तर्गत शाला-प्राथमिक शाला, मदराकुही, पाण्डुका, सलिहा कौडिय़ा पूर्व माध्यमिक शाला पाण्डुका, संकुल केन्द्र जोरातराई, प्राथमिक शाला पिपरिया, माध्यमिक शाला सहसपुर, दिलीपपुर, बफरा, खमतराई, लिमतरा, पूर्व माध्यमिक शाला अंग्रेजी माध्यम खैरागढ़, अतरिया संकुल के मड़ौदा भरदा कला बाजगुडा, टेकारी, सिंघौरी, गोदरी एवं सलिहा में विभिन्न आयोजन के माध्यम से सभी वर्ग के मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने गतिविधियां आयोजित की गई।

advertisement
advertisement
advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
SQLSTATE[08004] [1040] Too many connections