छत्तीसगढ़रायपुर जिला

CG : रायपुर एयरपोर्ट में यात्रियों को मिलेगी डिजी यात्रा की सुविधा

रायपुर। स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में सोमवार से ‘डिजी यात्रा’की सुविधा मिलेगी।भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण मुख्यालय के निर्देश पर रायपुर एयरपोर्ट प्रबंधन इस नई सुविधा का ‘ट्रायल’ सोमवार से शुरू कर दिया गया है।रायपुर एयरपोर्ट की एकीकृत टर्मिनल बिल्डिंग के डिपार्चर गेट, सिक्युरिटी होल्ड एरिया और बोर्डिंग गेट पर स्कैनर लगाए गए हैं। प्रदेश के हवाई यात्रियों को यह सुविधा पहले चरण में ‘विस्तारा’ एयरलाइंस से यात्रा करने पर ही मिलेगी? इसके माध्यम से यात्रियों को टर्मिनल बिल्डिंग में प्रवेश करने, सिक्युरिटी जांच और बोर्डिंग गेट पर लगने वाली कतार की लंबी प्रक्रिया का सामना नहीं करना होगा। इसके लिए यात्रियों को डिजी यात्रा एप अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर आधार कार्ड के जरिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। फिर फोटो और टिकट इंपोर्ट करना होगा।

फिर एयरपोर्ट पहुंचने पर यात्री वहां स्कैनर मशीन में जाकर क्यू आर कोड की तरह अपने मोबाइल को शो कर चेक इन काउंटर तक सीधे जा सकेगे। इसमें यात्री के चेहरे की पहचान और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग से की जाती है।इस सेवा से यात्रियों को हवाई अड्डे पर लंबी कतारों में खड़े होने और बार बार डाक्यूमेंट दिखाने की लंबी प्रोसेस से राहत मिलती है। डीजी यात्रा एप के माध्यम से यात्री को एयरपोर्ट पर लगे बारकोड स्कैन करना होता है। जिससे यात्री अपने डाक्यूमेंट सीधे एयरपोर्ट और एयरलाइन कंपनी को दिखा सकता है। यह डाटा एनक्रिप्टेड होता है। यात्री को आधार नंबर के हिसाब से एनरोलमेंट करने का मौका मिलता है। साथ ही अपनी फोटो व डिटेल भी अपलोड करने होती है।इसके बाद बोर्डिंग पास को स्कैन करते ही आपकी जानकारी एयरपोर्ट के साथ साझा कर दी जाती है। ई-गेट पर यात्री बारकोड स्कैन करना होगा। ई-गेट पर मौजूद फेशियल रिकग्रिशन सिस्टम यात्री की पहचान एआई से करेगा।यह ऐच्छिक सेवा है। यह सुविधा देश के 11 अन्य शहरों में भी उपलब्ध है।

advertisement
advertisement
advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button